केरल पुलिस ने राहत शिविरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली
तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (आईएएनएस)| केरल पुलिस ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त राज्य के सभी राहत शिविरों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने इस बात की जानकारी दी। दस लाख से ज्यादा लोग राज्य के तीन हजार राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। अलप्पुझा, एर्नाकुलम, पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में लोगों की संख्या अधिक है।
बेहरा ने मीडिया को बताया, महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों के हिस्से के रूप में शिविरों में आने जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जाएगी।
बेहरा ने यह भी कहा कि जरूरती सामानों के दाम बढ़ाने वाले सभी व्यापारियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। इस मामले में कई शिकायतें आ रहीं हैं।
उन्होंने कहा, झूठी खबरें और संदेश फैलाने में संलिप्त लोगों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी। कुछ पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
उन्होंने कहा कि केरल पुलिस बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 10 करोड़ रुपये दान करेगी।