भाजपा ने वाजपेयी को संगीत वीडियो के जरिए दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें संगीतमय भावभानी वीडियो श्रद्धांजलि दी गई। सुरीले गीत की शक्ल में दी गई श्रद्धंजलि को पद्मजीत सहरावत ने कंपोज किया है और गाया है। इस गीत में भारत रत्न वाजपेयी की जिंदगी के यादगार पलों, उनके जीवन के सारतत्व, उनके व्यक्तित्व और उनकी महान उपलब्धियों को भावनात्मक ढंग से पिरोया गया है।
इस वीडियो का कॉन्सेप्ट और निर्माण हैप्पी प्रोडक्शंस ने किया है।
हैप्पी प्रॉडक्शंस के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मिश्रा ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा, अटल बिहारी वाजपेयी भारत के विकास के बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। वह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में सबसे महत्वपूर्ण थे, जो भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर पार्टी को उच्च शिखर पर पहुंचाने तक निरंतर क्रियाशील रहे। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि है।