एशियाई खेल (कुश्ती) : 76 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में हारी किरण
जकार्ता, 21 अगस्त (आईएएनएस)| यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को महिला कुश्ती में भारत की एक और खिलाड़ी किरण बिश्नोई को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
किरण को 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में किगस्तान की मेडेट आइपेरी ने 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
किरण पहले दौर में किगस्तान की खिलाड़ी से दबाव में रहीं और तीन अंक दे बैठीं। पहले राउंड में आईपेरी ने 3-0 की बढ़त ले रखी थी।
दूसरे राउंड में किरण आक्रामकता के साथ खेलीं और आइपेरी के पैर को पकड़ते हुए उन्हें पलट कर दो अंक लिए लेकिन किगस्तान की खिलाड़ी ने भी तुरंत किरण को पलट एक अंक लिया और स्कोर 4-2 कर लिया।
किरण जानती थीं कि एक सटीक दांव उन्हें बढ़त दिला सकता है और इसलिए वह ज्यादा आक्रामक होकर किगस्तान की खिलाड़ी को पलटने की कोशिश में लगी रहीं, लेकिन आइपेरी ने शानदार बचाव करते हुए अपनी बढ़त को बनाए रख सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आइपेरी अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो किरण के रेपचेज राउंड़ खेलने का मौका मिलेगा और अगर वह रेपचेज में जीत जाती हैं तो कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगी।