भोपाल में भारी बारिश से दीवार ढही, 3 की मौत
भोपाल, 21 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी में बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान एक मकान की दीवार ढह गई। इस हादसे में मां और उनकी दो बेटियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है। राज्य सरकार के मंत्री ने कई इलाकों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया।
श्यामला हिल्स थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात भारी बारिश के दौरान धोबीघाट इलाके में एक मकान की दीवार ढह गई। मलबे में महिला शुमाइला और उसकी दो बच्चियां तंजीम और अरीबा दब गई। जब तक मलबा हटाया गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया।
नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने विभिन्न जलमग्न बस्तियों में मोटरसाइकिल की सवारी कर प्रभावित परिवारों का हाल जाना और खाद्य सामग्री पहुंचाई।