#AsianGames2018 : सौरभ और अभिषेक ने बढ़ाया देश का मान – त्रिवेंद्र सिंह रावत
एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीएम रावत ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक जिता चुके 16 वर्षीय सौरभ चौधरी और 29 वर्षीय कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा को बधाई दी है ।
अपने ट्विटर एकाउंट पर सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा कि – मात्र 16 वर्ष की आयु में #AsianGames2018 के 10 मी. एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर सौरभ चौधरी को हार्दिक बधाई। इस ऐतिहासिक स्वर्णिम सफलता को वर्षों तक याद रखा जाएगा। इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अभिषेक वर्मा को भी बहुत बहुत बधाई। आप दोनों ने देश का मान बढ़ाया है।
युवा शूटर सौरभ चौधरी के साथ इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग में सौरभ ने अंतिम-दो मुकाबले में जापान के मत्सुडा को हरा दिया।
सौरभ उत्तराखंड के निशानेबाज जसपाल राणा से प्रोफेशनल शूटिंग के गुण सीख कर एशियन गेम्स में पहली बार भाग ले रहे हैं। सौरभ ने इस जीत अपने करियर के लिए अहम मान रहे हैं।