Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेशराजनीति
यूपी के बाद अब उत्तराखंड में अपने पैर पसारने को तैयार समाजवादी पार्टी
एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश की पूर्व सत्ताधारी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) अब उत्तराखंड में भी अपनी पैठ मजबूत करने की तैयारी में लग गई है। इसको देखते हुए सपा के मुखिया अखिलेश यादव इस महीने के अंत में अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 31 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर आ रहे हैं। अखिलेश अपने दौरे में प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और प्रदेश में आने वाले चुनाव को लेकर सपा की रणनीति बनाएंगे।
समाजवादी पार्टी की इस विशेष बैठक में उत्तराखंड के 13 जिलों के हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।इस बैठक में उत्तराखंड में सपा की मजबूती और संगठन का दायरा बढ़ाने पर भी बातचीत होगी। पार्टी के मुखिया अखिलेश बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।