योसेमाइट नेशनल पार्क के पास आग पर काबू पाया गया
सैन फ्रांसिस्को, 20 अगस्त (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया में योसेमाइट नेशनल पार्क के पास जंगलों में महीने भर से लगी भयावह आग पर अब 100 फीसदी नियंत्रण कर लिया गया है। एनबीसी न्यूज बे एरिया ने रविवार को अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से कहा कि फग्र्यूसन आग के 96,901 एकड़ में लगने से इसमें 10 संरचनाएं तबाह हो गईं और दो अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान गवाईं। यह आग 13 जुलाई को लगी थी।
आग व धुएं की वजह से अधिकारियों को योसेमाइट घाटी को करीब तीन हफ्तों के लिए पर्यटन के मौसम में बंद करने को बाध्य होना पड़ा।
अधिकारियों ने कहा कि आग की ऊंचाई की वजह से दुनिया भर के 3,000 से ज्यादा लोग लपटों को बुझाने में जुटे हुए थे।
आग पर पूरी तरह से नियंत्रण होने के साथ अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि जंगल के कुछ हिस्सों में आग सुलगती रहेगी, जिससे इलाके में धुआं बना रहेगा।
आग के कारणों की जांच की जा रही है।