IANS
स्टेलर ने केरल में शुरू की मुफ्त डेटा रिकवरी सेवा
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| डेटा रिकवरी सौल्यूशन सेवा प्रदाता स्टेलर ने सोमवार को केरल व अन्य राज्यों में बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त डेटा रिकवरी परामर्श सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी से प्रभावित इलाकों से सेवा प्रदान करने के लिए कई मांगें की गई थीं। स्टेलर डेटा रिकवरी के सहसंस्थापक और निदेशक (घरेलू व्यवसाय) मनोज धींगरा ने कहा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से भारी आर्थिक नुकसान होता है और लाखों लोग संकटग्रस्त होते हैं। हम डेटा की क्षति की गंभीरता को समझते हैं, इसलिए हमने लोगों और कारोबारियों को राहत देने के मकसद से मुफ्त डेटा रिकवरी सेवा की पेशकश की है।
मुफ्त डेटा रिकवरी परामर्श सेवा के अलावा कंपनी ने देशभर में बाढ़ से नुकसान से डेटा रिकवरी पर 15 फीसदी की छूट देने की घोषणा की।