बिहार की अदालत में सिद्घू के खिलाफ मुकदमा दायर
मुजफ्फरपुर, 20 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजीत सिंह सिद्घू के खिलाफ यहां एक अदालत में देशद्रोह और उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) हरि प्रसाद की आदलत में वकील सुधीर ओझा द्वारा दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि सिद्घू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाकर सेना प्रमुख से गले मिले, जिससे यहां के लोगों की भावनाएं आहत हुईं।
ओझा ने बताया कि परिवाद पत्र में राजद्रोह और देश में उन्माद फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए अदालत से संज्ञान लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का अनुरोध किया गया है।
ओझा ने बताया कि अदालत ने इस परिवाद पत्र को स्वीकार करते हुए इसकी अगली सुनवाई की तिथि 24 अगस्त मुकर्रर की है।
उल्लेखनीय है कि सिद्घू की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने की देश भर में भाजपा सहित कई संगठनों ने निंदा की है।