IANS

ला पेगासस पोलो ने अखिल भारतीय पोलो टीम का ऐलान किया

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय पोलो के बहु-प्रतीक्षित सीजन (2018-19) की शुरूआत होने जा रही है और इसी के मद्देनजर जाने-माने कारोबारी एवं पोलो प्रोमी संजय जिंदल द्वारा स्थापित भारत के प्रमुख संगठन ला पेगासस पोलो ने नई टीम को ऐलान किया है। प्रतिष्ठित खिलाड़ी ध्रुव पाल गोदारा, भारतीय पोलो के दिग्गज ठाकुर लोकेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में टीम की कप्तानी करेंगे। इन दिग्गजों के मार्गदर्शन में भारत के प्रतिभाशाली पोलो खिलाड़ी आगामी सीजन में मजबूत दावेदार के रूप में उभरे सकते हैं।

ला पेगासस पोलो 200 सालों के अनुभव वाली अखिल भारतीय पोलो टीमों के पेशेवर खिलाड़ियों को इस मंच पर लेकर आएगा। टीमें 20 अगस्त से हरियाणा के गुड़गांव से शुरूआत करेंगी, जिसके बाद 24 सितम्बर को राजस्थान के जयपुर में पोलो सीजन की शुरूआत होगी।

ला पेगासस पोलो के संस्थापक संजय जिंदल ने कहा, पेगासस पोलो पर हमें गर्व है। हमें अखिल भारतीय पोलो टीम के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इंडिया पोलो सीजन 2018-19 में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है। ध्रुव पाल गोदारा के नेतृत्व तथा ठाकुर लाकेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में ला पेगासस पोलो का प्रतिनिधित्व करते हुए हमें बेहद खुशी है।

टीम के कप्तान गोदारा प्रतिष्ठित घुड़सवारों के परिवार से हैं और चार बार पोलो विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

टीम के कप्तान ध्रुव पाल गोदारा ने कहा, देश के अग्रणी पोलो खिलाड़ियों का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि ठाकुर लोकेन्द्र सर के मार्गदर्शन में हम इस सीजन शानदार उपलब्धियां हासिल करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close