ओला ने ब्रिटेन में साउथ वेल्स से सेवाएं शुरू की
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय कैब एग्रीगेटर ओला ने ब्रिटेन में अपनी सेवाओं को लांच कर दिया और सबसे पहले साउथ वेल्स से इसकी शुरुआत की। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ओला ने एक बयान में कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर ड्राइवर्स बाजार की सबसे बेहतर प्रारंभिक कमीशन दरों के लाभों का लाभ उठाएंगे, जो निजी किराया वाहन चालकों के लिए 10 फीसदी और ब्लैक कैब्स (टैक्सियों) के लिए 5 फीसदी तक कम है। ओला साउथ वेल्स में एकमात्र ऐसी सवारी वाली एप होगी जिसमें ग्राहकों को एक ही यूजर फ्रैंडली मंच पर निजी किराया वाहन (पीएचवी) और टैक्सियों का विकल्प दिया जाएगा, जिसमें यात्रियों को अधिक विकल्प प्रदान करने के लिए भविष्य में अतिरिक्त परिवहन विकल्प शामिल होंगे।
ब्रिटेन में लांचिंग के मौके पर ओला ने ग्राहकों को उसकी नई सेवा आजमाने के लिए सीमित संख्या में रियायती सवारी की पेशकश की है।
ओला यूके के प्रबंध निदेशक बेन लेग ने कहा, ओला को साउथ वेल्स में ड्राइवरों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और हम यात्रियों को एक गतिशील, नई जिम्मेदार सेवा प्रदान करने की उम्मीद करते हैं। हम समुदाय के लिए बेहतरीन काम करने और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम उनके गतिशीलता लक्ष्यों में मदद करने के लिए ढ़ हैं।
ओला 2018 के अंत तक समूचे ब्रिटेन में अपनी सेवाओं विस्तार करने के लिए वहां ेक स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है और कंपनी को ग्रेटर मैनचेस्टर में काम करने के लिए पहले ही लाइसेंस प्राप्त हो चुका है।
इससे पहले ओला साल 2018 के फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी, जो अब सात प्रमुख शहरों में चल रही है इस पर 40,000 से अधिक ड्राइवर पंजीकृत हो चुके हैं और लाखों राइड पूरी कर चुके हैं। ओला अब वैश्विक स्तर पर 1 अरब सवारी आयोजित करती है, जिसमें 110 से अधिक शहरों में 10 लाख से अधिक ड्राइवर और 12.5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।