IANS

तुर्की के अमेरिकी दूतावास पर फायरिंग

अंकारा, 20 अगस्त (आईएएनएस)| तुर्की की राजधानी अंकारा में सोमवार को अमेरिकी दूतावास पर कई गोलियां दागी गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता डेविड गेनर ने हुर्रियत डेली न्यूज से कहा, हम आज सुबह अमेरिकी दूतावास में हुई सुरक्षा से जुड़ी एक घटना की पुष्टि कर सकते हैं। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हम मामले के विवरण की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम तुर्की राष्ट्रीय पुलिस का उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

सीएनएनतुर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की घटना सुबह करीब पा्ंच बजे हुई। हमलावर एक कार में भाग गए। पुलिस ने हमले को लेकर जांच शुरू की है।

गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि छह बार गोली चलाई गई और तीन गोलियां धातु के दरवाजे व सुरक्षा केबिन के ग्लास पैनल पर लगीं।

सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी (एकेपी) के प्रवक्ता उमर सेलिक ने कहा, अमेरिकी दूतावास के खिलाफ सशस्त्र हमला स्पष्ट रूप से एक उकसावे का कार्य है। सभी दूतावास हमारे देश की सुरक्षा के मातहत हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close