IANS
झारखंड में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
रांची, 20 अगस्त (आईएएनएस)| झारखंड के पाकुड़ जिले में सोमवार को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। माना जा रहा है कि यह विस्फोटक नक्सलवादियों के इस्तेमाल के लिए था। मुखबिर की सूचना पर पाकुड़ पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र कुमार ने शारपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर यह विस्फोटक बरामद किया।
एसपी के अनुसार, भगत मुर्मू के आवास से जेलाटिन की 10,000 छड़ें, 10,000 डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट के 65 बोरे बरामद हुए।
उनके अनुसार, फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने विस्फोटकों लाने वालों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।