Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडतकनीकी

#ParkerSolarProbe : तपते सूरज के राज़ खोलेगा NASA का यह खास विमान

'टच द सन' मिशन में सोलर प्रोब यान आज सूर्य की यात्रा पर निकल चुका है

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का ‘टच द सन’ मिशन में पार्कर सोलर प्रोब यान आज सूर्य की यात्रा पर निकल चुका है। भले ही यह मिशन किसी विदेशी संस्था का है, लेकिन इस मिशन के लिए उत्तराखंड का एक शोध संस्थान काफी उत्साहित है।

नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों नासा के ‘टच द सन’ मिशन को काफी मददगार मान रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मिशन से उन्हें सूरज के कई रहस्यों की जानकारी मिल सकेगी। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान का मानना है कि यह मिशन सूरज के कोरोना की शोध के अलावा, उससे जुड़े कई रोचक तथ्यों को उजागक करेगा।

नासा अपने ‘टच द सन’ मिशन को आज तक के सूर्य के अध्ययन का सबसे बड़ा मिशन मान रही है।अमेरिकी स्पेस एजेंसी का मानना है कि इस मिशन के यान को सूरज तक पहुंचने में 1,377 डिग्री सेल्सियस से जूझना होगा।

पार्कर सोलर प्रोब यान ऐसा मानव निर्मित पहला यान है जो सूरज के बारे में इतने करीब से अध्ययन करेगा। इस प्रोजक्ट पर नासा ने 100 अरब से ज्यादा रुपए खर्च किए हैं। इस कुछ दिनों में ही सूरज के नज़दीक पहुंच जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close