#ParkerSolarProbe : तपते सूरज के राज़ खोलेगा NASA का यह खास विमान
'टच द सन' मिशन में सोलर प्रोब यान आज सूर्य की यात्रा पर निकल चुका है
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का ‘टच द सन’ मिशन में पार्कर सोलर प्रोब यान आज सूर्य की यात्रा पर निकल चुका है। भले ही यह मिशन किसी विदेशी संस्था का है, लेकिन इस मिशन के लिए उत्तराखंड का एक शोध संस्थान काफी उत्साहित है।
#ParkerSolarProbe lifted off from Space Launch Complex 37 at Cape Canaveral Air Force Station in Florida at 3:31 a.m. EDT aboard a @ulalaunch #DeltaIVHeavy! 🚀 Follow along with the mission here and at https://t.co/KOu1HaS2K3 as we explore the Sun like never before. pic.twitter.com/BSAtpb6QVr
— NASA Sun & Space (@NASASun) August 12, 2018
नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिकों नासा के ‘टच द सन’ मिशन को काफी मददगार मान रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मिशन से उन्हें सूरज के कई रहस्यों की जानकारी मिल सकेगी। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान का मानना है कि यह मिशन सूरज के कोरोना की शोध के अलावा, उससे जुड़े कई रोचक तथ्यों को उजागक करेगा।
नासा अपने ‘टच द सन’ मिशन को आज तक के सूर्य के अध्ययन का सबसे बड़ा मिशन मान रही है।अमेरिकी स्पेस एजेंसी का मानना है कि इस मिशन के यान को सूरज तक पहुंचने में 1,377 डिग्री सेल्सियस से जूझना होगा।
पार्कर सोलर प्रोब यान ऐसा मानव निर्मित पहला यान है जो सूरज के बारे में इतने करीब से अध्ययन करेगा। इस प्रोजक्ट पर नासा ने 100 अरब से ज्यादा रुपए खर्च किए हैं। इस कुछ दिनों में ही सूरज के नज़दीक पहुंच जाएगा।