IANS

काबुल, तालिबान वार्ता में भाग लेने को अमेरिका तैयार

वाशिंगटन, 20 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच प्रत्यक्ष वार्ता से जुड़ने और इसे सहयोग देने का ऐलान किया है। इससे पहले अफगान सरकार ने तालिबान के साथ तीन महीने के सशर्त संघर्षविराम का ऐलान किया था।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बयान में कहा, यह योजना अफगान लोगों की शांति के लिए स्पष्ट और निरंतर आह्वान के जवाब में है।

उन्होंने कहा, अमेरिका और हमारे अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी अफगान जनता और अफगान सरकार की इस पहल का समर्थन करते हैं और हम तालिबान से भाग लेने का भी आह्वान करते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका देश अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के व्यापक बातचीत के लिए पारस्परिक रूप से सहमत एजेंडा के प्रस्ताव का भी समर्थन करता है।

पोम्पियो ने कहा कि यह हमारी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आशा है कि अफगान लोग इस वर्ष शांति से ईद अल-अजहा (बलिदान का त्यौहार) मना सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close