Automobiles : क्रूज़र बाइक की दुनिया में आने वाली है यह लोहालाट मोटरसाइकिल
इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Chieftain Elite बाइक
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्दी ही आपको जबरदस्त क्रूज़र बाइक देखने को मिल सकती है। दरअसल इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय बाइक मॉडल Chieftain Elite को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी की इस खास बाइस की कीमत 35 से 38 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक को कंपनी ने मुख्यरूप से दो रंगों में ऑटो मार्केट में उतारने का फैसला किया है, इसमें एक मार्बल एक्सेंट और दूसरा बेस्पोक ब्लैक सिल्वर कलर है। इसके साथ साथ बाइक में कस्टम लेदर सीट और बाइक के मुड़ते समय का टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया है।
मौजूदा समय में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बुलेट, BAJAJ की एवेंजर और SUZUKI की इंट्रूडर बाइक ही लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसे में Chieftain Elite भारतीय बाज़ार में अपने फीचर्स के बलबूते छवि बनाने में कामयाब हो सकती है।
बाइक के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने पॉवर विंडशील्ड और पुश बटन की सुविधा दी है। बाइक का वजन 388 किलोग्राम रखा गया है।