फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास है Nokia 6.1 Plus, जानिए फोन के फीचर्स
21 अगस्त को Nokia लॉन्च कर सकती है 6.1 Plus फोन
भारत की पुरानी सेलफोन कंपनियों में से एक Nokia 21 अगस्त को अपना Nokia 6.1 Plus मोबाइल फोन लॉन्च कर सकती है। नोकिया ने इस मोबाइल को मोस्ट अवेटेड फोन की श्रेणी में शामिल किया है।
एचएमडी ग्लोबल (Nokia) की तरफ से यह पहला स्मार्टफोन होगा, जिसके डिस्प्ले में नॉच दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64 जीबी होगी। इस फोन में कंपनी ने 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। फोन में क्वालकॉम 636 प्रोसेसर के साथ चार जीबी रैम है।
यह फोन एंड्रॉयड-1 पर काम करेगा। इस फोन में एंड्रॉयड ओरियो उपलब्ध है, लेकिन इसे एंड्रॉयड पाई में अपडेट किया जा सकता है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो यह फोन आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।
इस फोन में खास फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें एक कैमरा 16 MP है और दूसरा सैंसर कैमरा पांत MP है। Selfie कैमरा 16 MP दिया गया है।
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत को सार्वजनिक नहीं किया। कंपनी को इस फोन से काफी उम्मीद है, ज़ाहिर है कि इसी लिए Nokia ने इस मोबाइल को मोस्ट अवेटेड फोन की श्रेणी में रखा है।