Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा का भेदभाव न करना ही है सच्ची सद्भावना
उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को सद्भावना दिवस की दिलाई प्रतिज्ञा
उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई।
सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली कि वो जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे।
अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि सभी अधिकारी अपने काम के दौरान हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।