इमरान से वार्ता के लिए पोम्पियो इस्लामाबाद का दौरा करेंगे
इस्लामाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान व उनकी टीम के साथ पारस्परिक हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए सितंबर माह में इस्लामाबाद का दौरा कर सकते हैं।
सूत्रों ने रविवार को डॉन न्यूज को इस बात की जानकारी दी। पोम्पियो पांच सितंबर को इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं, वह खान से मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हो सकते हैं। खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
सूत्र ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान पोम्पियो दो बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें अफगान शांति प्रक्रिया को शुरू करने के अमेरिका के कदम के लिए पाकिस्तान का समर्थन हासिल करना और दोनों देशों के बीच कभी रहे घनिष्ठ संबंधों को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने का प्रयास शामिल है।
विदेश विभाग में दक्षिण एशियाई मामलों की ब्यूरो अध्यक्ष एलिस वेल्स, पोम्पियो के साथ आ सकती हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने इस सप्ताह पाकिस्तान से अफगान युद्ध को समाप्त करने में मदद का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में हालिया आतंकी हमले उन्हें कुछ तालिबान गुटों के साथ शांति बातचीत करने से हतोत्साहित नहीं कर सकते।