IANS

केरल में बाढ़ पीड़ित ने एनसीसी कैडेटों की सराहना की

कोट्टायम (केरल), 19 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में बचाए गए एक बाढ़ पीड़ित ने रविवार को ट्वीट कर कोट्टायम एनसीसी इकाई के प्रयासों की सराहना की और कहा, सभी मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर जलमग्न हो गए लेकिन हमें बचाने के लिए भगवान वर्दी पहन कर आए।

पिछले कई दिनों से भारी बारिश व बाढ़ से जूझ रहे केरल में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की कोट्टायम इकाई और लक्षद्वीप निदेशालय बचाव व राहत प्रयासों में सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं।

अब तक एनसीसी कोट्टायम इकाई ने 100 से ज्यादा लोगों को बचाने के साथ साथ कोट्टायम, इडुक्की, मूवाट्टुपुझा, तिरुवल्ला और पत्तनमतिट्टा जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब तीन हजार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई है।

ब्रिगेडियर एन.वी. सुनील कुमार के नेतृत्व में बचाव समूह में अधिकारियों समेत करीब 60 सैन्य सुरक्षा कर्मी, 40 सिविलयन कर्मी और 600 कैडेट शामिल हैं, इसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं।

सुनील कुमार ने कहा, वे प्रतिकूल मौसम को सहन कर बिना उपकरणों के अपनी जिंदगियों को दांव पर लगा रहे हैं और उपलब्ध स्थानीय संसाधनों और सामग्रियों में सुधार कर लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं। इस ट्वीट ने हम सभी के मनोबल को बढ़ा दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close