विस्तारा की कोच्चि की उड़ानें 26 अगस्त तक तिरुवनंतपुरम से संचालित होंगी
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)| घरेलू विमान सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा 26 अगस्त तक कोच्चि की अपनी सभी उड़ानों का संचालन तिरुवनंतपुरम से करेगी।
केरल में आई बाढ़ की त्रासदी के बाद कोच्चि हवाई अड्डे को 26 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। विस्तारा 16 अगस्त से ही कोच्चि की अपनी सभी उड़ानों का संचालन तिरुवनंतरपुरम से कर रही है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में रविवार को कहा कि विस्तारा आमतौर पर तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से किसी उड़ान का संचालन नहीं करती है लेकिन प्रदेश और प्रदेश के बाहर के विमानयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह विशेष व्यवस्था की है।
तिरुवनंतपुरम से संचालित होने वाली उड़ानों में दिल्ली और चेन्नई आने-जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। विस्तारा ने कहा कि दिल्ली इकोनॉमी क्लास के लिए दिल्ली का विमान टिकट का किराया 10,000 रुपये और चेन्नई के लिए 7,500 रुपये रखा गया है।