IANS

केरल बाढ़ : एडवेंचर टूर ऑपरेटर मदद को आगे आए

कोच्चि, 19 अगस्त (आईएएनएस)| एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की एक 90 सदस्यीय टीम ने ऋषिकेश से लाए गए 17 बड़े राफ्ट (तेज बहाव में प्रयोग होने वाली नौका) के साथ रविवार को बाढ़ से पीड़ित केरल में बचाव अभियान शुरू किया।

केरल की कैलिप्सो एडवेंचर्स के संचालक सैम टी. सैमुएल ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मदद से ऋषिकेश से लाए गए इन राफ्टों के जरिए परावुर, एर्नाकुलम जिले में बचाव अभियान शुरू करना संभव हो पाया।

सेवानिवृत्त नौसेना पायलट सैमुएल ने कहा, प्रत्येक राफ्ट में आठ लोग ले जाए जा सकते हैं। ये राफ्ट पैडलों से चलते हैं और इसलिए इसके लिए ईंधन की आवश्यकता नहीं है। स्वयंसेवकों का हमारा समूह राफ्टिंग में माहिर है।

नौ अगस्त से हो रही बारिश से केरल में परावुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। बारिश और बाढ़ से राज्य भर में 370 लोगों की मौत हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close