आदिल ने असम के गोलपारा को समर्पित किया पुरस्कार
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्म ‘वॉट विल पीपल से’ के लिए नार्वे का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता आदिल हुसैन ने इस पुरस्कार को असम के गोलपारा को समर्पित किया है।
आदिल ने इराम हैक की ‘वॉट विल पीपल से’ के लिए पुरस्कार जीता है। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए है जो सीमाओं को तोड़ने में विश्वास रखते हैं।
गोलपारा में पले-बढ़े आदिल ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्य अभिनेता के लिए नार्वे का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं जिसे इरैम हक ने शानदार ढंग से निर्देशित किया है। यह पुरस्कार असम के गोलपारा को समर्पित करता हूं और यह उन सभी के लिए है जो सीमाओं को तोड़ने में विश्वास करते हैं।
फिल्म ‘वॉट विल पीपल से’ की पृष्ठभूमि पाकिस्तान और नार्वे की है जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक पाकिस्तानी प्रवासी परिवार अपनी किशोरी बेटी का नार्वे के एक लड़के के साथ प्रेम संबंध का सामना करते हैं।