अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित, उमड़ा जन सैलाब
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार को हर की पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड, हरिद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-विसर्जन में शामिल हुए। अस्थि-विसर्जन स्व.अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य व उनके पति श्री रंजन भट्टाचार्य, नातिन सुश्री निहारिका भट्टाचार्य, स्व.अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा व नमिता की बहन सुश्री नम्रता सहित अन्य परिवारजनों ने सम्पन्न करवाया।
अस्थि-विसर्जन से पूर्व भल्ला कालेज मैदान से स्व.अटल जी की अस्थि कलश यात्रा हर की पौडी के लिए रवाना हुई। हजारों की संख्या में लोगों ने स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रमेश पोखरियाल ’निशंक’, अनिल बलूनी, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पाण्डेय, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, देशराज कर्णवाल, कुंवर प्रणब चैंपियन, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, विनोद चमोली, संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानन्द, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।