IANS

अमेरिका ने सीरिया विकास निधि समाप्त की

वाशिंगटन, 19 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने सीरिया के लिए विकास निधि समाप्त कर दी है। उन्होंने ‘अमीर देशों’ को भुगतान करने का आग्रह किया है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका ने सीरिया के विकास के लिए सालाना 23 करोड़ डॉलर की हास्यास्पद निधि को समाप्त कर दिया है।

उन्होंने कहा, अमेरिका के बजाय मध्य पूर्व में सऊदी अरब और अन्य समृद्ध देश भुगतान करना शुरू करेंगे।

ट्रंप ने कहा, मैं अमेरिका, हमारी सेना और उन देशों को विकसित करना चाहता हूं जो हमारी मदद करें।

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि सीरिया में स्थिरीकरण पहल का समर्थन करने के लिए बनाए गए फंड को पुनर्निर्देशित करने का आदेश दिया गया है, जिससे अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि इसे समाप्त किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close