IANS

केरल बाढ़ पीड़ित गूगल मैप प्लस कोड्स से लोकेशन साझा कर सकेंगे

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के बाढ़ पीड़ित ऑफलाइन रहने के दौरान भी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन या टैबलेट की मदद से अपने सटीक लोकेशन का प्लस कोड जेनरेट कर उसे साझा कर सकते हैं, ताकि जहां वे फंसे हुए हैं, उसकी सटीक जानकारी मिल सके और राहत दल के लिए उन तक पहुंचना आसान हो। गूगल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यूजर्स अपने प्लस कोड्स को वॉयस कॉल या एक एसएमएस के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

प्लस कोड किसी पते की तरह ही काम करता है। जब कोई पता उपलब्ध नहीं होता है तो गूगल मैप्स पर प्लस कोड के माध्यम से उस जगह को ढूंढा और साझा किया जा सकता है।

केरल में उफनती नदियां और भूस्खलन के कारण शनिवार की सुबह तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है था तीन लाख से ज्यादा लोग करीब 2,000 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

केरल में 9 अगस्त के बाद से करीब 190 लोगों की मौत हुई है और 7,000 लोगों को मौत के मुंह से बचाया गया है और करीब 900 लोगों को चिकित्सीय मदद मुहैया कराई गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close