मस्क का लक्ष्य 25000 डॉलर में टेस्ला कार बनाना
सैन फ्रांसिस्को, 18 अगस्त (आईएएनएस)| द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक ‘अश्रुपूरित’ साक्षात्कार के बाद टेस्ला के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने प्रसिद्ध यूट्यूबर मार्केस ब्राउनली के साथ चैट में खुलासा किया कि वह आम जनता को महज 25,000 डॉलर में इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने ब्राउनली (उनका गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब पर हैंडल एटएमकेबीएचडी है) को दिए जवाब में शुक्रवार को कहा, यह ऐसा कुछ है, जो हम कर सकते हैं। अगर हम सचमुच कड़ी मेहनत करते हैं तो मैं समझता हूं कि शायद अगले तीन सालों में हम इसे कर लेंगे।
यह साक्षात्कार 15 अगस्त को किया गया था, जिसका 17 मिनट का वीडियो ब्राउनली ने शुक्रवार को अपलोड किया।
द वर्ज के मुताबिक, मस्क ने यूट्यूब साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने कहा कि टेस्ला की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर और डिजाइन और प्रौद्योगिकी लागत में कटौती कर वह वास्तव में आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में सक्षम होंगे।
वर्तमान में टेस्ला के मॉडल 3 की कीमत 35,000 डॉलर से शुरू होती है और मॉडल एस की कीमत 75,000 डॉलर से शुरू होती है।