Mi TV 4A खरीदने का बिलकुल सही समय, कंपनी दे रही है 2,200 रुपए की छूट
वाई-फाई, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेंट पोर्ट फीचर्स से लैस है TV
चाइना की कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi TV 4A के दो वेरियंट्स (32-इंच और 43-इंच) बाज़ार में उतारे थे। कंपनी ने दोनों साइज़ के वेरिएंट की ओपन सेल शुरू कर दी है।
आप इन टीवी को फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते हैं, फिलहाल मौजूदा समय में इस इन टीवी पर ऑफर्स भी चल रहे हैं। दोनों टीवी मॉडलों को खरीदने के किसी भी तरह ता ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करना पड़ेगा। इन टेलीविज़न सेट को खरीदने के लिए अब लोगों को किसी भी फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
तकनीक के लिहाज से ये टीवी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। Mi TV 4A में वाई-फाई, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेंट पोर्ट और एक एस/पीडीआईएफ, दो एचडीएमआई पोर्ट्स और ऑडियो पोर्ट दिए गए हैं। अगर आप इन टीवी को mi.com पर खरीद रहे हैं, तो आपको कंपनी 2,200 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक भी दे रही है।
Xiaomi ने भारत में अपना पहला टेलिविज़न Mi TV 4A जब लॉन्च किया था, तो इसकी कीमत 39,999 रुपए थी और हाल ही में कंपनी ने इस टीवी की कीमत 5,000 रुपए बढ़ाकर 45,000 रुपए कर दी है।