IANS

डीएचएफएल टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान ‘कोकोराइड’ पेश

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)| डीएचएफल जेनरल इंश्योरेंस ने नया टू व्हीलर कम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस प्लान कोकोराइड पेश किया है। यह टू-व्हीलर (मोटरबाइक, स्कूटर आदि) मालिकों के लिए कम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी है जो ग्राहकों को कई विकल्पों के साथ अतिरिक्त बीमा कवर चुनने की सुविधा देगी और यह केवल 586 रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो आज के समय में इंश्योरेंस ऑनलाइन माध्यम द्वारा अथवा एजेंट के जरिये खरीदते हैं। इसमें 12 ऐड-ऑन कवर की बड़ी रेंज हैं जिनमें 6 प्राय: बाजार में पहली बार पेश किए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के लिए जीरो-डेप, इंजन-प्रोटेक्ट, कंज्युमेबल्स कवर, रोडसाइड एसिस्टेंस, न्यू-वेइकल-फॉर-ओल्ड और इनहांस्ड पीए कवर के अलावा बतौर ऐड-ऑन ईएमआई प्रोटक्शन और आउटस्टैंडिंग लोन प्रोटेक्शन कवर के विकल्प भी हांेगे। इसलिए यह बीमा पॉलिसी वाहन दुर्घटना के नुकसान के साथ-साथ ग्राहकों के परिवार को वाहन ऋण (यदि लिया हो) के बोझ से भी बचाएगी।

ग्राहकों को ऑनलाइन पॉलिसी का बेहतर अनुभव देने के लिए कम्पनी ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निग का लाभ लिया है जिससे ग्राहकों के लिए बेहद लोकल परिस्थितियों और उनकी निजी जरूरतों को देखते हुए बीमा सुझाव और सामग्री का विकास करना आसान हुआ है।

डीएचएफएल जेनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ विजय सिन्हा ने कहा, पॉलिसी प्रत्येक ग्राहक की निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनी है। इसलिए पॉलिसी के प्रीमियम में भी अंतर होगा। हालांकि शुरुआती प्रीमियम केवल 586 रुपये है और प्रति दिन केवल 0.50 रु. की दर से आप इंजन-प्रोटेक्ट ऐड-ऑन कवर भी ले सकते हैं। चुने हुए कुछ बाजारों में ग्राहकांे को ऑन-द-स्पॉट रिपेयर की भी सुविधा दी जाएगी। वे चाहें तो ऑनलाइन पॉलसी खरीदते हुए हमारे डिजिटल एक्सपीरियंस स्पेशलिस्ट से सलाह भी ले सकते हैं। बीमा संबंधी अपनी जरूरतों को बखूबी समझने के लिए उनसे फोन पर बात कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close