Main Slideराष्ट्रीय
वो अटल ही थे, जो बैलगाड़ी से संसद जाकर अपना विरोध जता सकते थे
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यूं किया था विरोध प्रदर्शन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। आज हम आपको अटल जी का वो किस्सा बताते हैं, जब उन्होंने नाटकीय ढंग से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ अपना प्रदर्शन करते हुए बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे और अपना विरोध ज़ाहिर किया था।
तेल संकट के दौरान तेल बेचने वाले मध्य-पूर्व देशों ने भारत को कच्चा तेल भेजना कम कर दिया था, इस वजह से इंदिरा गांधी की सरकार ने तेल की कीमतों में 80 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी कर दी थी।
इस वजह से वह अटल समेत दूसरे नेताओं के निशाने पर आ गई थीं। बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता थे।