IANS

पाकिस्तान ने गजनी में हमले में तालिबान की मदद के आरोप को नकारा

इस्लामाबाद, 17 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के गजनी में तालिबान के हमले में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा मदद दिए जाने के आरोपों को खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने अफगानी अधिकारियों व अन्य के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हमें इन फर्जी आरोपों को सच मानने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है और हम इन आधारहीन आरोपों को अस्वीकार करते हैं।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 10 अगस्त को करीब 1,000 तालिबानी लड़ाकों ने गजनी शहर पर हमला बोला था। वे पांच दिन बाद वापस लौटे थे।

अफगान रक्षा मंत्री तारिक शाह बहरामी ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि बाहरी तत्वों, जिनमें पाकिस्तानी शामिल हैं, के समर्थन से तालिबान ने गजनी पर हमला किया था।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी कहा था कि अफगान अधिकारियों ने कहा है कि इस हमले में पाकिस्तानी, चेचेन्या और कुछ अलकायदा आतंकवादियों का हाथ था।

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों के तहत ‘इंसानों और सामग्री’ दोनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़ लगा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close