अर्जेंटीना के अगले कोच नहीं होंगे सिमोन : पिता कार्लोस
ब्यूनस आयर्स, 17 अगस्त (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड के मुख्य कोच डिएगो सिमोन के पिता कार्लोस सिमोन ने अपने बेटे के अर्जेटीना राष्ट्रीय फुटबाल टीम के अगले कोच बनने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। ‘सुपर डिपोर्टिवो रेडियो’ को दिए बयान में कार्लोस ने कहा कि सिमोन भले ही जॉर्ज साम्पोली के स्थान पर कोच न बनें लेकिन भविष्य में वह जरूर इस पद पर नियुक्त हो सकते हैं।
कार्लोस ने कहा, हम जानते हैं कि एक दिन वह अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच बनेंगे। उनके मन में हमेशा से अर्जेटीना के लिए सम्मान रहा है। हालांकि, वह अभी इस पद पर नहीं नियुक्त होना चाहते हैं।
सिमोन ने एक खिलाड़ी के रूप में अर्जेटीना टीम के लिए 108 मैच खेले और इनमें 11 गोल किए। उन्होंने 1998 में यूएसएसआर के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था। 2002 में उन्होंने राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले लिया था।