आईएस ने अफगानिस्तान में शिक्षण केंद्र पर हमले की जिम्मेदारी ली
काबुल, 16 अगस्त (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक निजी शैक्षणिक संस्थान पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बुधवार को हुए इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए थे और 56 घायल हो गए थे। मृतकों की संख्या पहले 48 बताई गई थी, लेकिन सरकार ने बाद में इसे संशोधित कर 34 कर दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अपने विभागों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अब पता चला है कि हमले में 34 लोग मारे गए हैं और 56 घायल हुए हैं।
बयान में कहा गया है कि अस्पताल में मरने वालों की संख्या गिनते समय कुछ को दो बार गिन लिया गया था।
आईएस से संबंध रखने वाली अमाक एजेंसी ने टेलीग्राम पर एक बयान में हमलावर का नाम अब्दुलरऊफ अल-खोरासानी बताया है। हालांकि अभी इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।
विस्फोटक बेल्ट पहने हमलावर ने खुद शिक्षण संस्थान के अंदर उड़ा दिया था जहां सैकड़ों छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
आईएस ने दावा किया है कि उसके विस्फोट में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब आतंकवादियों ने शिया समुदाय के किसी केंद्र को निशाना बनाया है।
इससे पहले अगस्त के शुरुआत में पाक्तिया प्रांत में एक शिया मस्जिद में हुए हमले में 30 लोग मारे गए थे और 81 घायल हो गए थे।
लेकिन, निजी स्कूल जिनमें अधिकांश में सुरक्षा गार्ड तक नहीं होते, उन पर हमला असामान्य घटना है।