IANS

स्टोक्स की भलाई के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया : बेलिस

लंदन, 16 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भारत के खिलाफ शनिवार से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि यह फैसला खिलाड़ी की भलाई के लिए लिया गया है। बीबीसी के अनुसार, मंगलवार को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में निर्दोष घोषित किया था। इस फैसले के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स को टीम में शामिल किया।

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था लेकिन साथ ही कहा था कि स्टोक्स का टीम में चयन पर फैसला मामले की सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करता है।

बेलिस ने कहा, मैं स्टोक्स के लिए खुश हूं और मुझे यह जानकर राहत मिली कि मामला खत्म हो गया। उनका टीम में शामिल होनो हमारे लिए अच्छा है। मैंने टीम प्रबंधन, कप्तान और बोर्ड के साथ मिलकर उनके अच्छे के लिए सोचा।

बेलिस ने आगे कहा, हम देखेंगे की वह मानसिक और शरीरिक रूप से कैसे हैं। वह कई सप्ताह से नहीं खेले हैं और किसी को टीम से बाहर करने का निर्णय लेना बहुत मुश्किल होता है, चाहे वह स्टोक्स हो या कोई अन्य खिलाड़ी।

उन्होंने यह भी कहा कि स्टोक्स ने अपने साथी खिलाड़ियों से इस घटना के लिए माफी भी मांगी है।

बेलिस ने कहा, मैं समझता हूं कि टीम के अन्य खिलाड़ियों, प्रबंधन और ईसीबी से माफी मांगना जरूरी है क्योंकि इस घटना की वजह से उन्हें भी बहुत कार्य करना पड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close