IANS

दलीप ट्रॉफी : इंडिया रेड का सामना इंडिया ग्रीन से

डिंडिगुल (तमिलनाडु), 16 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरुआत शुक्रवार से दलीप ट्रॉफी से हो रही है, जिसके पहले मैच में मौजूदा विजेता इंडिया रेड का सामना इंडिया ग्रीन से होगा। इस टूर्नामेंट के 57वें संस्करण का पहला मैच एनपीआर कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।

इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के अलावा इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया ब्लू है। लगातार तीसरे साल यह टूर्नामेंट दिन-रात प्रारुप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में चार दिवसीय राउंड रोबिन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद चार सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा जो पांच दिन का होगा।

इंडिया रेड टीम की कप्तानी अभिनव मुकुंद के हाथों में होगी जो इस मौके को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहेंगे। मुकुंद ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

उनकी विपक्षी टीम इंडिया ग्रीन की कप्तानी पार्थिव पटेल के हाथों में होगी। पार्थिव की नजरें भी टीम में वापसी करने पर होंगी। वह रिद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में टीम में अपना स्थान बनाने की कोशिश करेंगे।

दोनों कप्तानों के अलावा चयनकर्ताओं की नजरें बाबा अपराजित, ईशान पोरेल और रजनीश गुरबानी पर भी होंगी। यह सभी इंडिया रेड में खेलेंगे।

वहीं इंडिया ग्रीन में भी अशोक डिंडा, अंकित राजपूत, बाबा इंद्रजीत, कर्ण शर्मा और जलज सक्सेना जैसे खिलाड़ी हैं जिनका पिछला सीजन अच्छा रहा था और इन सभी की कोशिश राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की होगी।

टीमें :

इंडिया रेड : अभिमन्यू मिथुन (कप्तान), आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, रितिक चटर्जी, बी. संदीप, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, राजनीश गुरबानी, अभिमन्यू मिथुन, ईशान पोरेल, और पृथ्वी राज।

इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा इंद्रजीत, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, के. विग्नेश, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतित सेठ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close