सुपर कप : रियल को हराकर एटलेटिको ने जीती ट्रॉफी
ताल्लिन (एस्टोनिया), 16 अगस्त (आईएएनएस)| एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 4-2 से मात देकर यूरोपीय सुपर कप का खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यूरोपीय चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के विजेता इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हैं। बुधवार को यहां लिलेकुला स्टेडियम में खेले इस मुकाबले को देखने के लिए 12,500 दर्शक मैदान पर पहुंचे।
एटलेटिको ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और डिएगो कोस्टा ने पहले ही मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, 27वें मिनट में करीम बेंजेमा ने हेडर से बेहतरीन गोल करते हुए मैच में रियल को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया।
दूसरे हाफ शुरू होने के 15 मिनट बाद रियल को पेनाल्टी मिली और कप्तान सर्गियो रामोस ने गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि, कोस्टा ने 78वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए एटलेटिको की वापसी करा दी।
दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें एटलेटिको ने बाजी मारते हुए 98वें मिनट में साउल और 104वें मिनट में कोके के गोल के साथ जीत हासिल की।
एटलेटिको के कोच डिएगो सिमीओने ने कहा, आज आपको आनंद लेना होगा, हमें कोई संकोच नहीं है क्योंकि जब हम हारे थे तब हम रोए, हम गुस्सा हुए, हमने खुद को बंद कर लिया।