उत्तराखंड जैसे भारत के कई छोटे राज्यों के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेयी
अटल जी के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया गहरा शोक, 17 अगस्त को स्कूलों में रहेगी छुट्टी
उत्तराखंड जैसे देश के कई छोटे राज्यों के लिए स्व. अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा से पक्षधर रहे और उनके कार्यकाल में उत्तराखंड का निर्माण भी हुआ। यह लिखते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
उत्तराखंड के लोग अटल जी के सदैव ऋणी रहेंगे, वो हमेशा छोटे राज्यों के पक्षधर रहे और उनके कार्यकाल में उत्तराखंड का निर्माण हुआ। उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे। उत्तराखंड की समस्त जनता की ओर से अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 16, 2018
अटल जी निधन पर उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा – अटल जी के जाने से आज एक युग का अंत हो गया; उनका निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है;दिवंगत आत्मा को नम आँखों से विदाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि अटल जी के जाने के इस कष्टकारी सत्य को सहने की शक्ति सभी को प्रदान करें।अटल जी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत थे, हैं और रहेंगे ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा,” पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तराखंड में सात दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। इस अवधि में राज्य में जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराए जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राज्य में राष्ट्रीय शोक के दिनों में कोई भी शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। 17 अगस्त को प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।”
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वो करीब दो महीने से एम्स में भर्ती थे और बीते तीन दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। बुधवार सवेरे से ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनका गुरूवार शाम निधन हो गया।