मोदी ने वाडेकर के निधन पर शोक जताया
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर शोक जताया। वाडेकर का बुधवार को लंबी बीमारी बाद मुंबई में निधन हो गया। वह 77 साल के थे।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, वाडेकर को भारतीय क्रिकेट जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान थे। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की। उन्हें एक प्रभावी क्रिकेट प्रशासक के रूप में भी जाना जाएगा। उनके निधन का दुख है।
वाडेकर ने एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम के लिए खेले गए 37 टेस्ट मैचों में 2,113 रन बनाए। इसमें 14 अर्धशतक और एक शतकीय पारी शामिल है। इसके अलावा, वाडेकर ने भारतीय टीम के लिए दो वनडे मैच भी खेले।
भारतीय टीम ने वाडेकर के शानदार प्रदर्शन के दम पर 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। यह भारतीय टीम की विदेशी धरती पर पहली सीरीज की जीत थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी गुरुवार को वाडेकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।