IANS

एप्पल हेल्थ चिप्स करेगी विकसित

सैन फ्रांसिस्को, 15 अगस्त (आईएएनएस)| एप्पल एक टीम का गठन कर रही है, साथ ही एक समर्पित वैयक्तिकृत हेल्थ चिप पर भी काम कर रही है, जिससे उसे अपने डिवाइसों के सूइट पर बॉयोमीट्रिक डेटा का प्रोसेसर करने में मदद मिलेगी।

कंपनी की हाल की जॉब लिस्टिंग से यह खुलासा हुआ है। सीएनबीसी की रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया, जॉब लिस्टिंग से पता चलता है कि एप्पल की एक टीम है, जो वैयक्तिकृत प्रोसेसर की तलाश में है, इससे एप्पल की डिवाइसों के सेंसर से स्वास्थ्य की बेहतर जानकारी मिल सकेगी।

कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने वर्तमान में अपने आईफोन के कस्टम चिप्स का डिजायन किया है और अपने मैक कंप्यूटरों के लाइन अप के लिए भी कस्टम प्रोसेसर्स का इस्तेमाल करना चाहती है।

रिपोर्ट में कहा गया, एप्पल की हेल्थ सेंसिंग हार्डवेयर टीम ने 10 जुलाई को नौकरी के लिए निकाले गए विज्ञापन में कहा, हम एक सेंसर एएसआईसी आर्टिटेक्ट्स की तलाश में हो, जो हमारे भविष्य के एप्पल उत्पादों के लिए नए सेंसर और सेंसिंग सिस्टम के लिए एएसआईसी विकसित कर सके। हमारे यहां यह नौकरी डिजिटल एएसआईसी आर्किटेक्ट्स के साथ ही एनालॉग एएसआईसी आइर्कटेक्ट्स के लिए भी है।

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह सेंसर किसकी गणना करेगा, लेकिन संभावना है कि यह शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी गणना हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close