IANS

एक्सिकॉम को एनटीपीसी से मिला ईवी चार्जिग अवसंरचना का आर्डर

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी एक्सिकॉम ने एनटीपीसी से मध्य प्रदेश के जबलपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिग इंफ्रास्ट्रकचर तैयार करने की निविदा प्राप्त की है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि चार्जिग अवसरंचना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के सीसीएस मानक के हिसाब से 120 किलोवॉट और 50 किलोवॉट की ऑफ-बोर्ड डीसी चार्जर की स्थापना की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि एक्सिकॉम दुनिया के लिए टिकाऊ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम ग्राहक की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। कंपनी टिकाऊ विकास के लिए ईवी प्रौद्योगिकी विकसित कर रही है, जो तकनीकी रूप से उन्नत, उत्सर्जन-मुक्त, आत्मनिर्भर और टिकाऊ गीन चार्जर अवसंरचना हो।

बयान में कहा गया कि कंपनी ने ईईएसएल द्वारा खरीदे गए टाटा टिगोर और महिंद्रा ई-वेरिटो कारों के लिए एसी और डीसी फास्ट चार्जर की स्थापना की है और अब सीसीएस के संगतवाली ‘हार्मनी’ ईवी चार्जर लांच कर रही है।

कंपनी ने कहा कि ‘हार्मनी’ चार्जर्स के साथ एक्सिकॉम का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्वीकार्यता बढ़ानी है और उपभोक्ता अनुभव को और अधिक आरामदेह, सुरक्षित और पुरस्कृत बनाना है।

एक्सिकॉम के प्रबंध निदेशक अनंत नहाटा ने कहा, हम इस परियोजना को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस निविदा को जीतने से बाजार नेतृत्व की हमारी स्थिति और मजबूत होगी और हम भारत में ईवी चार्जर का सबसे बड़ा आधार तैयार करेंगे। आज हमारे पास एसी और डीसी फास्ट चार्जर्स की समूची रेंज हैं, जो 1 किलोवॉट से 150 किलोवॉट तक की रेंज से सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए है, जो कि सभी तरह के वैश्विक मानकों तथा लो और हाई वोल्टेज बैटरी प्लेटफार्म्स के अनुकूल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close