उत्तराखंड ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया : मुख्यमंत्री
देहरादून, 15 अगस्त (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में राज्य में बदलाव सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा कदम उठाया है। रावत ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह पर परेड ग्राउंड में झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि ये सभी पारदर्शी बदलाव विकास और शासन को तेज करेंगे।
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा, उत्तराखंड बहादुरों की धरती है और बलिदान हमारी परंपरा है।
उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग प्रत्येक परिवार का एक सदस्य सेना में है।
रावत ने इस दौरान अपनी सरकार के प्राथमिक क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी और कई विकास परियोजनाओं और गरीबों के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) छह गुना बढ़ गई है और प्रति व्यक्ति आय 16,000 रुपये से ज्यादा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विकास और रोजगार सृजन के लिए 103 विकास केंद्रों की स्थापना की गई है।