हम पूर्वोत्तर भारत को दिल्ली के करीब लेकर आए : मोदी
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पूर्वोत्तर भारत के लोग दिल्ली के करीब आए हैं।
उन्होंने यहां लाल किले की प्राचीर से 72वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा, चार साल पहले पूर्वोत्तर के लोग महसूस करते थे कि दिल्ली उनसे काफी दूर है। पिछले चार सालों में हम पूर्वोत्तर को दिल्ली के करीब लाएं हैं।
उन्होंने कहा कि लोग पहले इस क्षेत्र से जुड़ी खबरों को अनदेखा कर देते थे।
मोदी ने कहा, अब, जब हम अखबारों में पूर्वोत्तर के बारे में पढ़ते हैं, तो हम देखते हैं कि गांवों को बिजली मिल रही है। राजमार्ग और रेलवे का निर्माण हो रहा है। नौकरी के नए अवसर पैदा किए गए हैं और शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं।
मोदी ने इस क्षेत्र की खेल, निर्माण व बुनियादी ढांचे और व्यापार में उपलब्धियों पर भी बात की।