मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे की रक्षा करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस पर यहां लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में मोदी ने कहा, भारतवासियों की तरफ से मैं आजादी दिलाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं को नमन करता हूं।
उन्होंने कहा, मैं तिरंगा की रक्षा में शहीद होने वाली सेना और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को सलाम करता हूं।
जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, अगले साल बैसाखी पर जलियांवाला नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होंगे। मैं स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले सभी लोगों को नमन करता हूं।
प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।