एयरटेल ने अमेजन पे से की साझेदारी
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| अपनी 23वीं सालगिरह के मौके पर एयरटेल ने अपने स्मार्टफोन ग्राहकों को अमेजन पे के साथ साझेदारी में आकर्षक गिफ्ट प्रदान करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयरटेल प्रीपेड एवं पोस्टपेड स्मार्टफोन ग्राहकों को 51 रुपये मूल्य के विशेष अमेजन पे डिजिटल गिफ्ट कार्ड प्राप्त होंगे। ये गिफ्ट कार्ड अमेजन पे बैलेंस के रूप में लोड हो सकेंगे और इन्हें मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान या अमेजन इंडिया के विस्तृत कैटलॉग में शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे अमेजन पे के पार्टनर मर्चेंट्स के लिए भी उपयोग में लाया जा सकेगा।
बयान में कहा गया कि 100 रुपये या उससे अधिक मूल्य के बंडल्ड पैक पर प्रीपेड ग्राहकों को तथा किसी भी इन्फिनिटी प्लान के पोस्टपेड ग्राहकों को विशेष अमेजन पे गिफ्ट कार्ड मिल सकेगा।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी वाणी वेंकटेश ने बताया, ऑनलाइन शॉपिंग स्मार्टफोन वाले ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। भारत के सबसे तेज नेटवर्क पर डेटा के बेहतरीन अनुभव के साथ हमारे ग्राहक अब रिचार्ज और बिल भुगतान के अतिरिक्त फायदे का लाभ ले सकते हैं तथा अमेजन पर विस्तृत श्रृंखला की शॉपिंग भी कर सकते हैं।
अमेजन पे के निदेशक, शारिक प्लास्टिकवाला ने कहा, हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म्स पर उनका भुगतान का अनुभव बेहतर बनाना चाहते हैं। इस गिफ्ट कार्ड के साथ एयरटेल ग्राहक अब अपना प्रीपेड मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं या अमेजन.इन पर शॉपिंग कर सकते हैं।