दक्षिण कोरिया ने बिना जांच बीएमडब्ल्यू वाहनों का परिचालन रोका
सियोल, 14 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की सरकार ने मंगलवार को बिना जांचे हुए बीएमडब्ल्यू वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है, क्योंकि इस साल अब तक दर्जनों बीएमडब्ल्यू वाहनों में आग लग चुकी है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की कार निर्माता ने यहां 20 अगस्त से अब तक कुल 1,06,000 वाहनों को रिकॉल किया है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि गैस सर्कुलेशन सिस्टम में खराबी के कारण इंजन आग पकड़ रही है, जो केवल डीजल मॉडलों में लगाई गई है।
बीएमडब्ल्यू ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह मंगलवार तक सभी प्रभावित कारों की जांच पूरी कर लेगी, लेकिन जमीन, अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय का कहना है कि अभी तक 27,000 कारों की जांच नहीं हुई है, इसलिए इसे चलाने पर रोक लगाई जाती है।
मंत्रालय ने कहा कि जिन कारों को रिकॉल किया गया है, उसके मालिक अपनी गाड़ी को सिर्फ जांच के लिए चला कर ले जा सकते हैं और उनसे गुजारिश की है कि वे प्रशासन को सहयोग करें, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।