IANS

इश्नर और श्वेर्टमैन सिनसिनाटी ओपन के पहले ही दौर से बाहर

सिनसिनाटी (अमेरिका), 14 अगस्त (आईएएनएस)| खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे नौवीं सीड अमेरिका के जॉन इश्नर और 12वीं सीड अर्जेटीना के डिएगो श्वेटमैन उलटफेर का शिकार होकर सिनसिनाटी ओपन के पुरुष एकल के पहले ही दौर से बाहर हो गए। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में इश्नर को हमवतन सैम क्वेरी से 6-4, 6-7 (5) 7-6 (5) और श्वेर्टमैन को स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका से 6-2, 4-6, 6-3 हार का सामना करना पड़ा।

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-4 7-6 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।

13वीं सीड स्पेन के पैब्लो कारेनो ने फ्रांस के रिचार्ड गस्कट को 6-3, 2-6, 6-3 से जबकि फ्रांस के लुकास पॉली ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-1, 1-6 6-4, से हराया।

फ्रांस के बेनोइट पेयरे ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-2, 6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में कदम रखा।

फ्रांस के जैरेमी चार्डी ने स्पेन के फर्नाडो वेर्दास्को को 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे में अपना स्थान पक्का किया जहां अब उनका मुकाबला आठवीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा।

अन्य मुकाबलों में जापान के केई निशिकोरी ने रूस के एंद्रे रूबले को 7-5 6-3 से और जर्मनी के पीटर गोजोविक ने पुर्तगाल के जाओ सौसा को 2-6, 6-4 7-5 से हराया।

अगले दौर में गोजोविक का सामना दूसरी सीड और सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close