बाल यौन शोषण छिपाने के आरोपी आस्ट्रेलियाई बिशप नजरबंद
कैनबरा, 14 अगस्त (आईएएनएस)| बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले को छिपाने के आरोप में एक पूर्व कैथोलिक आर्क बिशप को 12 महीने नजरबंदी में रहने की सजा मिली है। आस्ट्रेलियाई अदालत ने यह फैसला सुनाया।
बीबीसी के मुताबिक, इस फैसले का मतलब है कि फिलिप विल्सन, जिन्होंने अपराध सिद्ध होने के बाद एडीलेड के आर्कबिशप पद से इस्तीफा दे दिया था, वह जेल जाने से बच जाएंगे।
67 वर्षीय विल्सन दुनिया के सबसे वरिष्ठ कैथोलिक पादरी हैं। यौन शोषण को छिपाने के दोषी विल्सन के वकीलों ने कहा कि वे मंगलवार को अपील दायर करेंगे।
एक मजिस्ट्रेट ने कहा कि विल्सन तुरंत अपने रिश्तेदार के घर पर अपनी सजा शुरू कर देंगे, जहां उनकी निगरानी एक ट्रैकिंग डिवाइस द्वारा की जाएगी। वह छह महीने के बाद पैरोल पाने के पात्र होंगे।
अपने मुकदमे के दौरान विल्सन ने इस बात की जानकारी होने से इनकार कर दिया कि 1970 के दशक में पादरी जेम्स पैट्रिक फ्लेचर ने लड़कों के साथ यौन शोषण किया था।