Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
EXCLUSIVE : इंडोनेशिया में आए भूकंप ने लील ली 436 ज़िंदगियां
पांच अगस्त को आया था सात रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप
इंडोनिशया के लोमबोक द्वीप पर पांच अगस्त को आए सात रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप में मौजूदा समय में 436 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी(बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा 436 मृतकों में से 259 की पहचान हो चुकी है।
सुतोपो ने कहा, भूकंप आने के बाद अधिकतर पीड़ितों की मौत मलबे में दबने से हुई। भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके उत्तर लोमबोक में सबसे ज्यादा 374 लोग मारे गए। बीएनपीबी के मुताबिक, भूकंप से 1,353 लोग घायल हो गए और 370,000 विस्थापित हुए हैं।