IANS

पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली का सत्र शुरू

इस्लामाबाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली (एनए) का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस दौरान निचली सदन के 331 सदस्यों ने शपथ ली। ‘डॉन न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान एनए अध्यक्ष अयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में नामित प्रधानमंत्री व तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और अन्य प्रमुख हस्तियां जिनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मौजूद थे।

टेलीविजन फुटेज में पीटीआई प्रमुख इमरान को बिलावल के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।

इस दौरान विधानसभा के नए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा।

नामांकन पत्र मंगलवार को जमा किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close